Aditya Birla Jewellery Business: आदित्य बिड़ला ग्रुप ने ब्रैंडेड ज्वेलरी के रिटेल बिजनेस में कदम रखा है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ज्वेलरी ब्रांड 'नॉवेल ज्वेल्स' (Novel Jewels) इस साल जुलाई से अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है. कंपनी ने पिछले साल जून में ऐलान किया था कि ग्रुप इसके लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है.
उस समय कंपनी ने कहा था कि ब्रांड 'नॉवेल ज्वेल्स' के तहत बिड़ला ग्रुप अपने इन-हाउस ब्रैंड्स के साथ पूरे भारत में लार्ज फॉर्मेट एक्सक्लूसिव ज्वेलरी रिटेल स्टोर्स बनाएगा.
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने पिछले 2 सालों में पेंट्स और बिल्डिंग मेटेरियल के लिए बीटूबी ई-कॉमर्स के बाद तीसरे मुख्य बिज़नेस में एंट्री है. यह ब्रांड टाटा के तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और जॉयअलुक्कास सहित अन्य स्थापित मौज़ूदा ब्रांड्स को टक्कर देगा. बता दें कि देश की जीडीपी में जेम्स एंड ज्वेलरी मार्केट की करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी है. भारत का ज्वेलरी मार्केट 2025 तक 90 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है. वैश्विक स्तर की बात करें तो भारत गोल्ड ज्वेलरी के लिए सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है.
ये भी देखें: पेंट्स बिज़नस में उतरेगी ग्रासिम इंडस्ड्रीज, आदित्य बिड़ला ग्रुप ने किया ऐलान