Adani Wilmer IPO: Edible Oil बनाने वाली कंपनी Adani Wilmer ने अपने 3,600 करोड़ रुपये के आकार वाले IPO के लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
कंपनी का IPO अगले हफ्ते 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए Bidding 25 जनवरी से शुरू होगी.
कंपनी के इस IPO में इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. Market Experts के मुताबिक, Adani Wilmer के शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम (जीएमपी) पर मिल रहे हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 8 फरवरी को हो सकती है.
Adani Wilmer, गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह की एक संयुक्त कंपनी है. यह भारत में Fortune ब्रांड के नाम से खाना पकाने का तेल (Cooking Oil) बेचती है.