हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg) के बाद अडानी ग्रुप धोखाधड़ी और हेराफेरी के आरोपों से घिरी है. इस बीच अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ( Adani Transmisssion) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के लिए नतीजों का ऐलान किया है, जिसमें बीते साल के मुकाबले 73 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: JEE Mains 2023: सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
अडानी ट्रांसमिशन का मुनाफा 478.15 करोड़ रुपये रहा जो 2021-22 की तीसरी तिमाही में 283.75 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि नए ट्रांसमिशन लाइंस के कमीशन होने के चलते कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है.