Fitch And Moody's Report On Adani : अडानी ग्रुप की कंपनियों को लेकर मचे कोहराम के बीच गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए दो अच्छी खबरें आई हैं. दुनिया की दो बड़ी रेटिंग्स एजेंसियों फिच और मूडीज (Fitch and Moody's) ने अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों की रेटिंग्स में फिलहाल कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-Adani Group के शेयरों की गिरावट के बीच बोली मोदी सरकार,हमारा कोई लेना-देना नहीं
अमेरिका स्थित फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मद्देनजर ग्रुप की कंपनियों और उनके शेयरों की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. फिच ने ये भी कहा कि इस संकट में कंपनी के नकदी प्रवाह में भी बड़ा बदलाव नहीं होगा.
दूसरी तरफ मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज (Moody's Investors Services) ने भी कहा है कि वर्तमान संकट के बीच वह अडानी समूह की स्थिति का आंकलन कर रहा है. मूडीज के मुताबिक अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों को अब फंड जुटाने में एक-दो साल परेशानी आएगी.