Adani Group Share Price: धड़ाम होकर भी कमाई करा रहे अडानी के शेयर, अब भी 2021 से ऊंचे दाम

Updated : Feb 05, 2023 14:03
|
Editorji News Desk

Adani Group Share Price : हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) की रिपोर्ट का असर ऐसा हुआ कि अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर धड़ाम हो चुके हैं, कई शेयर ऐसे हैं जो लोअर सर्किट के दौर में भी जा चुके हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों को मार्केट कैप (Market Cap) में 100 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हो गया है. हालांकि, अडानी ग्रुप के शेयरों पर करीबी से नजर डालें, तो रिपोर्ट आने के एक दिन बाद 25 जनवरी से ग्रुप की 7 कंपनियों के शेयरों में 26% से 56% के बीच गिरावट आई. अगर हम दो साल पहले के हालात पर नजर डालें, तो ज्यादातर शेयर अभी भी उस वक्त के भाव से बहुत ऊंचे दाम पर ही हैं.

बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि ग्रुप ने दशकों से अकांटिंग में फ्रॉड किया है और स्टॉक की कीमतों में हेराफेरी की है. अडानी ग्रुप ने आरोपों से इनकार किया, कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी और 400 पन्नों का जवाब भी पेश किया लेकिन हिंडनबर्ग रिसर्च अपनी रिपोर्ट पर कायम है.

25 जनवरी 2023 को आई थी हिंडनबर्ग रिपोर्ट || Hindenburg report released on 25 January 2023

24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी हुई थी और इसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई है. अडानी के शेयरों के धराशायी होने का असर शेयर बाजार पर भी हुआ और उसमें भारी अस्थिरता देखी गई. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) जारी होने से एक दिन पहले आई.

FPO के पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बावजूद कंपनी ने 'अभूतपूर्व परिस्थितियों' और बाजार में उतार-चढ़ाव का हवाला देते हुए FPO रद्द कर दिया. पूरे विवाद के बीच पहली बार चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने सामने आकर कहा कि मौजूदा हालात में FPO संग आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा.

RBI ने बैंकों से मांगी अडानी को दिए कर्ज की जानकारी || RBI asks banks to give details of loans given to Adani

वहीं, नए हालात में अडानी ग्रुप के लिए मुसीबतें भी कम नहीं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों से अडानी ग्रुप को दिए कर्ज की जानकारी साझा करने को कहा है. स्विट्जरलैंड की इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी क्रेडिट सुइस ने प्राइवेट बैंकिंग के ग्राहकों से मार्जिन लोन के लिए जमानत के तौर पर अडानी ग्रुप के बॉन्ड लेना बंद कर दिया. सिटीग्रुप इंक ने भी गौतम अडानी की कंपनियों की सिक्योरिटीज को स्वीकार करना बंद कर दिया है.

डाउ जोन्स ने भी दिया अडानी को झटका || Dow Jones Will Drop Adani Enterprises From Sustainability Indices

ग्रुप को नया झटका डाउ जोन्स (Dow Jones) ने दिया है. डाउ जोन्स ने कहा है कि अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को वह सात फरवरी से अपने ‘स्थिरता सूचकांक’ से हटा देगा. बता दें कि डाउ जोन्स अमेरिकी स्टॉक मार्केट है.

ये भी देखें- Hindenburg Report: एक रिपोर्ट और धड़ाम हो गया ग्रुप! Gautam Adani के लिए एक हफ्ते में कैसे बदल गए हालात?

Adani Grouphindenburg reportGautam Adanihindenburg research

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study