Aadhaar-PAN Link : पैन कार्ड (PAN card) और आधार कार्ड लिंक (Aadhar Card Link) की लास्ट डेट (last date) 30 जून 2023 कर दी गई है. इससे पहले, पैन और आधार को लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च थी, अब जिसे 3 महीने और बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक, पैन कार्ड को आधार से अभी तक 2 करोड़ टैक्सपेयर्स ने लिंक नहीं किया था. ऐसे में सरकार ने पैन-आधार कार्ड लिंकिंग की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 जून कर दी है.
ये भी पढ़ें : Demat Account : SEBI ने डीमैट अकाउंट्स में नॉमिनी ऐड करने की समयसीमा बढ़ाई, जानें अब कब है लॉस्ट डेट?