Blinkit: Zomato के मालिकाना हक वाली कंपनी Blinkit ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि इसके 70 फीसदी डिलीवरी पार्टनर कंपनी के नए पेमेंट स्ट्रक्चर (New Payout Structure) को अपनाने के लिए तैयार हैं. इस खबर के बाद ज़ोमेटो के शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
बयान के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से जारी हड़ताल की वजह से ज़ोमेटो के रेवेन्यू पर बहुत कम असर पड़ा है. बता दें कि नए पेमेंट स्ट्रक्चर के तहत डिलीवरी पार्टनर को हर डिलीवरी के लिए 25 रुपये की जगह न्यूनतम 15 रुपये फीस दी जाएगी.