General Motors jobs cuts : कार बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स ने अपने 5,000 कर्मचारियों को बायआउट पैकेज देने का फैसला किया है. यह फैसला जनरल मोटर्स ने अपने खर्चों को कम करने के लिए किया है जिससे ज्यादा से ज्यादा बचत हो सके. चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पॉल जैकबसन के मुताबिक, इस फैसले से कंपनी को सालाना 1 अरब डॉलर की बचत होगी.
कंपनी ने जिन कर्मचारियों की बायआउट पैकेज ऑफर किया है, उनमें कंपनी में कम से कम 5 साल काम कर चुके अमेरिकी नौकरीपेशा कर्मचारी और कम से कम 2 साल काम करने वाले इंटरनेशनल एग्जीक्युटिव शामिल हैं. ब्लूमबर्ग प्राइम के मुताबिक, जनरल मोटर्स में 81,000 व्हाइट कॉलर कर्मचारी काम करते हैं जिसमें 6% कर्मचारियों को बायआउट पैकेज दिया गया है.
जीएम ने एक बयान में कहा है कि उसने पिछले महीने कर्मचारियों की सीधे छंटनी करने के बजाय कर्मचारियों को बायआउट पैकेज देने का फैसला किया.
ब्लूमबर्ग प्राइम के मुताबिक, जनरल मोटर्स बचत करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि इसका प्लान आने वाले कुछ सालों में इंटरनल कम्बस्चन व्हीकल को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में बदलने का है जिस पर 35 बिलियन डॉलर खर्च होंगे. कंपनी की योजना 2025 तक दुनियाभर में 30 इलेक्ट्रिक मॉडल ऑफर करने की है.