5 Upcoming IPOs in Dec 2023: पैसे रखें तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 5 कंपनियों के आईपीओ

Updated : Dec 18, 2023 13:44
|
Editorji News Desk

December 2023 IPO List: साल 2023 भारतीय आईपीओ मार्केट के लिए अच्छा साबित हुआ है. आखिरी महीने में भी कई आईपीओ खुल रहे हैं. आज यानी 18 दिसंबर को शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 3 IPO ओपन हुए हैं जिनमें मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड शामिल हैं. इसके अलावा इस हफ्ते 5 IPO में भी निवेश का मौका मिलेगा, जिनमें हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड, RBZ ज्वैलर्स लिमिटेड, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड, आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड और इनोवा कैपटैब लिमिटेड शामिल हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

1. हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड (Happy Forgings Limited)

यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹808-₹850 है. इस IPO के ज़रिए कंपनी 1,009 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. यह आईपीओ 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. आईपीओ ओपन होने से पहले ही हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयर में 18 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 49.41% की उछाल देखने को मिली. 1979 में बनी कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड हाई प्रीसिशन मशीन कंपोनेंट की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग करती है.

2. RBZ ज्वैलर्स लिमिटेड

ये IPO भी 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 95 रु.-100 रु. है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 100 करोड़ रु. जुटाना चाहती है. ये भी 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. अप्रैल 2008 में बनी कंपनी RBZ ज्वैलर्स लिमिटेड ज्वेलरी डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग करती है.

3. क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड (मुफ्ती मेन्सवियर)

मुफ्ती ब्रांड के तहत कपड़ों और एक्सेसरीज की बिक्री करने वाली क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के IPO का प्राइस बैंड 266-280 रु. प्रति शेयर रहेगा. ये IPO 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर ये आईपीओ लिस्ट होगा. कंपनी का प्लान इस इश्यू के जरिए 549.78 करोड़ रु. जुटाने का है. 

4. आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड

ये IPO 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा. इस IPO का प्राइस बैंड 499-524 रु. प्रति शेयर रहेगा. कंपनी इसके जरिए 740 करोड़ रु. जुटाना चाहती है. ये 28 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरोस्पेस कंपोनेंट्स और टरबाइन्स की मैन्युफैक्चरर कंपनी है.

आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 18 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 72.52% यानी ₹380 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है.

5. इनोवा कैपटैब लिमिटेड

ये IPO 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा. इस IPO का प्राइस बैंड 426-448 रु. प्रति शेयर रहेगा. ये 29 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. 570 करोड़ रु. जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है. 2005 में बनी कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है.

ये भी देखें: कम कीमत पर सोना खरीदने का शानदार मौका, इस दिन खुल रही बॉन्ड की तीसरी सीरीज
 

 

IPO Launching

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study