Byju's एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी करने के मूड में है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 5 हजार लोगों को नौकरी से निकाला जा सकता है. खबर है कि कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग के लिए छंटनी की जा सकती है. Byju's ने कर्मचारियों की छंटनी को लेकर कहा कि कंपनी ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को आसान बनाने और लागत आधार को कम करने की प्लानिंग में है.
कंपनी ने ये भी कहा कि बेहतर कैश फ्लो मैनेजमेंट बिजनेस को रिस्ट्रक्चर किया जाना जरूरी हो गया है और हमारा प्रोसेस आखिरी स्टेज पर है. Economic Times की रिपोर्ट में भी अनुमान जताया गया कि के नए इंडिया सीईओ अर्जुन मोहन Upcoming Weeks में इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.
बताया गया कि छंटनी सिर्फ Byju's की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न में ही होगा जबकि इसकी सहायक कंपनी के कर्मचारियों को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. Economic Times की मानें तो Byju's की कोशिश ज्यादा छात्रों को ऑफ़लाइन सेंटर्स में लाने की है. इसी साल जून महीने में Byju's ने 1,000 इम्पलॉइज को कंपनी से निकाला था.