Adani Stocks: आज अडानी ग्रुप के पांच शेयरों में गिरावट और वहीं, 5 शेयरों में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा 5 फीसदी की गिरावट अडानी टोटल गैस के शेयर में आई है जो कि 702.90 अंक पर खुला. इसके बाद अडानी ट्रांसमिशन का नंबर आता है जिसका शेयर 2.75 फीसदी की गिरावट (789.80 अंक) पर कारोबार कर रहा है. अडानी पावर में 0.76 फीसदी से ज्यादा की गिरावट (234.40) है. वहीं, अडानी विल्मर में 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट (382.80) है. एनडीटीवी का शेयर 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 175.55 पर जाकर खुला है.
इसके साथ ही बता दें कि आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच वाली याचिका पर फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सेबी ने इस मामले की जांच के लिए कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा है.
ये भी पढ़ें: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SEBI का जवाब, सुप्रीम कोर्ट से कहा- 2016 से अडानी ग्रुप की जांच के दावे गलत