Property Update: जो लोग दिल्ली-एनसीआर में अपनी खुद की प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, वे 3BHK का फ्लैट खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, बता दें कि ऐसे लोगों की आबादी 45 फीसदी है. वहीं मुंबई के मेट्रोपॉलिटन रीजन में 3 बीएचके की तुलना में 2 बीएचके के घर या फ्लैट की मांग ज्यादा है.
रियल एस्टेट कंसल्टेंसी एनारॉक (Anarock) और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Confederation of Indian Industry) द्वारा जारी द हाउसिंग मार्केट बूम रिपोर्ट (The Housing Market Boom report) में ये जानकारी दी गई है. यह रिपोर्ट 4,662 लोगों पर किए गए सर्वे के आधार पर तैयार की गई है.
बता दें कि जनवरी से मार्च महीने के बीच महंगे घरों यानी 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले फ्लैट या घर की डिमांड बढ़ी है. मार्च 2023 तक टॉप 7 भारतीय शहरों में 113,770 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मिलेनियल्स की वजह से हाउसिंग डिमांड में बढ़ोतरी जारी है. जो लोग निवेश करने के लिए एसेट क्लास के रूप में रियल एस्टेट का चुनाव करते हैं, उनमें से कम से कम 52 फीसदी मिलेनियल्स हैं जो खुद के लिए घर खरीदना पसंद करते हैं. मिलेनियल्स वो लोग हैं जिनका जन्म 1981 और 1996 के बीच हुआ था. 30 फीसदी लोग जेनरेशन एक्स के हैं जिनका जन्म 1965 और 1981 के बीच हुआ था. 11 फीसदी जेनरेशन ज़ेड है जो 1997 के बाद पैदा हुए हैं.