भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को खूब इंटरटेन कर रहे हैं. कभी वो कोई फनी वीडियो शेयर करते हैं तो कभी जोक्स भरा पोस्ट लिख देते हैं. अब इरफान ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये एक स्लोमो वीडियो है जिसमें इरफान लंगूरों को केला खिला रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इरफान एक केला लंगूर की तरफ फेंकते हैं और जैसे ही वो लंगूर केला लपकने की कोशिश करता है. पास खड़ा दूसरा लंगूर उसकी तरफ केला छीनने की जुगत में मुड़ता है, तभी दूसरा लंगूर वो केला छोड़ कर भाग जाता है. मजे की बात ये है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में कमेंट्री भी चल रही है. इरफान की इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है.