केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को उम्मीद जताई कि दिवाली तक कोरोना को काबू में कर लिया जाएगा. हर्षवर्धन ने कहा कि उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे. एक वेब सेमिनार में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वायरस ने हमें खास सीख दी है, इसने हमें सिखाया है कि अब कुछ नया होगा, जो सामान्य होगा और हम सभी को अपनी जीवनशैली को लेकर ज्यादा सावधान और सजग रहना होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका विकसित कर लिये जाने की भी उम्मीद जताई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत में सात से आठ वैक्सीन पर काम हो रहा है. इनमें से तीन क्लीनिकल ट्रायल के चरण में पहुंच गई हैं और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हमें एक वैक्सीन मिल जाएगी.