HDFC बैंक ने साल 2020-21 की चौथी तिमाही का लेखा जोखा जारी किया है. इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 18.1% बढ़कर 8,186.51 करोड़ रहा जो कि इसी अवधि में पिछले साल 6,927.69 करोड़ था. वहीं शुद्ध ब्याज आय यानी नेट इंटरेस्ट इनकम(NII) की बात करें तो इसमें 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और बैंक को 17,120 करोड़ की कमाई हुई. यही आय साल 2020 के मार्च में 15,204 करोड़ रुपये थी.
हालांकि इस दौरान बैंक का एनपीए (NPA) सालाना आधार पर 1.26 फीसदी से बढ़कर 1.32 फीसदी हो गया. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से पैदा हुई अनिश्चितताओं की वजह से बैंक ने कहा है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021 के लिए डिविडेंट देने के खिलाफ निर्णय लिया है.