निजी जीवन बीमा कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. ये पूरी डील लगभग 6690 करोड़ रुपये होगी, जिसमें HDFC Life 685 रुपये के भाव पर 8.70 करोड़ शेयर Exide Industries को जारी करेगी. वहीं 72.6 करोड़ रुपये कैश देगी. Exide Industries अबतक अपने इंश्योरेंस सेक्टर में 168 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है.
रेगुलेटरी फाइलिंग में HDFC लाइफ ने इस बात की जानकारी दी है. इस डील के बाद इंश्योरेंस सेक्टर में HDFC Life का कस्टमर बेस और भी मजबूत हो जाएगा.
फिलहाल इस खबर के आने के बाद से Exide इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है और सुबह शेयर 10 फीसदी तक मजबूत होकर 203 रुपये के भाव तक पहुंच गया