कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी को समर्थन देने के सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. कुमारस्वामी ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वो बीजेपी का साथ कभी नहीं देंगे. उन्होंने लिखा कि इस तरह की बातें आधारहीन हैं. वहीं कुमारस्वामी के पिता और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष की भूमिका में रहेगी. दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के सत्ता से बाहर होने के बाद, जेडीएस के विधायक दो खेमे में बंट गए. और खबरें थी कि कुछ विधायक कुमारस्वामी पर बीजेपी से हाथ मिलाने का दबाव बना रहे हैं.