एचडी कुमारस्वामी ने किया साफ, नहीं देंगे बीजेपी का साथ

Updated : Jul 28, 2019 12:44
|
Editorji News Desk

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी को समर्थन देने के सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. कुमारस्वामी ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वो बीजेपी का साथ कभी नहीं देंगे. उन्होंने लिखा कि इस तरह की बातें आधारहीन हैं. वहीं कुमारस्वामी के पिता और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष की भूमिका में रहेगी. दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के सत्ता से बाहर होने के बाद, जेडीएस के विधायक दो खेमे में बंट गए. और खबरें थी कि कुछ विधायक कुमारस्वामी पर बीजेपी से हाथ मिलाने का दबाव बना रहे हैं.

कर्नाटकएचडी कुमारस्वामी

Recommended For You