दिल्ली HC ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आजतक की खबर के मुताबिक, फरवरी में दिल्ली हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 5 मुस्लिम युवक सड़क पर गिरे हुए दिख रहे थे और इनकी पिटाई खुद पुलिसकर्मी कर रहे थे. साथ ही वीडियो में पुलिसकर्मी इन युवकों को राष्ट्रगान जन मन गण गाने के लिए भी दबाव बना रहे थे. बाद में इन्हीं में से एक लड़के की चोट के कारण मौत हो गई थी, जिसकी मां ने HC में याचिका डाल कोर्ट की निगरानी में SIT जांच की मांग की है. HC ने मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें ये बताना होगा कि इस केस में जांच कहां तक पहुंची. अब मामले की अगली सुनवाई 1 फरवरी को होगी.