मोबाइल टावरों के तोड़फोड़ मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. रिलायंस जियो ने एक याचिका लगाकर कंपनी के मोबाइल टावर और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसपर सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार का पक्ष रख रहे एडवोकेट ने बताया कि पूरे राज्य में 1019 पेट्रोलिंग पार्टियां हैं जो टावरों को हुए नुकसान का जायजा लेंगी. साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले को देखने के लिए 22 नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. बता दें कि नए कृषि कानूनों को खिलाफ सरकार के प्रति नाराजगी दिखाने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में पंजाब में करीब 1500 मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है.