दिल्ली हिंसा से जुड़े सभी मामलों पर एकसाथ 12 मार्च को होगी सुनवाई: HC

Updated : Mar 06, 2020 14:43
|
Editorji News Desk

सुप्रीम कोर्ट से मिले निर्देश के बाद शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में नेताओं के भड़काऊ भाषण देने के मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस और अन्य को 12 मार्च तक अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हिंसा से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई एकसाथ 12 मार्च को की जाएगी. इसी के साथ अदालत ने आदेश दिया कि हिंसा में मारे गए लोगों के डीएनए सैंपल को सुरक्षित रखा जाए. सभी सरकारी अस्पताल शवों के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराएं. साथ ही जिन शवों की पहचान नहीं हुई है, उन्हें सुरक्षित रखा जाए. इसके अलावा हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम प्रकाशित करने की बृंदा करात की जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस भी जारी किया.

हाई कोर्टदिल्ली हिंसा

Recommended For You