भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का जन्मदिन (Sunil Chhetri Birthday) मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ. आज भले ही छेत्री भारतीय फुटबॉल के स्टार हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें टीम के कोच ने नाकाम खिलाड़ी तक कह दिया था.
आइए आपको बताते हैं फुटबॉल टीम के कप्तान के करियर से जुड़ीं कुछ बड़ी बातें.
- सुनील छेत्री ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की
- सुनील जब साल 2012 में पुर्तगाल के क्लब स्पोर्टिंग लिस्बन से जुड़े थे तो हेड कोच ने उनकी बेइज्जती की थी
- हेड कोच ने उन्हें नाकाम खिलाड़ी बताते हुए ए टीम से बी टीम में भेजने की बात कही थी
- लेकिन आज रोनाल्डो, मेसी, और अली मबखाउत के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाड़ी सुनील छेत्री ही हैं
- सुनील छेत्री का प्रति मैच गोल औसत 0.63 है जबकि रोनाल्डो का 0.61 और मेसी का प्रति मैच गोल औसत 0.5 है, यानि छेत्री से कम
- सुनील छेत्री भारत के लिए 50 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने
- सुनील 6 बार ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीत चुके हैं