हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है. पीड़िता के पिता का कहना है कि जब मुकदमा दिल्ली ट्रांसफर हो जाएगा तो वह अपने परिवार के साथ वहीं रहेंगे. हालांकि उन्होंने सुरक्षा को लेकर संतुष्ट जाहिर की. वहीं सीबीआई ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसपर पीड़ित परिवार ने कहा कि न्याय की पहली सीढ़ी पार हो गई है. और उनकी बेटी को न्याय जरूर मिलेगा.