हाथरस केस: दिल्ली शिफ्ट होना चाहता है पीड़ित परिवार, लगाई गुहार

Updated : Oct 16, 2020 19:09
|
Editorji News Desk

हाथरस कांड में 19 साल की दलित पीड़िता का परिवार दिल्ली शिफ्ट होना चाहता है. पीड़िता के परिवार का कहना है कि अपनी सुरक्षा की खातिर वे गांव छोड़ कर दिल्ली शिफ्ट होना चाहते हैं. पीड़िता के परिवार ने मांग की है कि यूपी सरकार हमें गांव से दिल्ली शिफ्ट होने में मदद करे.

बता दें कि पिछले महीने हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ बर्बर गैंगरेप हुआ था, उसकी जीभ काट दी थी और रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी गई थी, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में भी इस केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है. फिलहाल सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा दी गई है.

हाथरस कांडहाथरस केसगैंगरेपदिल्ली शिफ्टपीड़ित परिवार

Recommended For You