उस तस्वीर ने दुनिया को रुलाया, पर ट्रंप की आंख में आंसू नहीं आया

Updated : Jun 27, 2019 14:07
|
Editorji News Desk
जिस तस्वीर को देखकर दुनिया हिल गई उस तस्वीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद फीकी प्रतिक्रिया दी है. ये तस्वीर मध्य अमेरिकी देश अल साल्वाडोर के एक पिता और उसकी बेटी की है. दोनों मेक्सिको की रियो ग्रेनेड नदी से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशशि कर रहे थे. इसी दौरान नदी के तेज बहाव में उनकी मौत हो गई. उनकी पहचान 25 वर्षीय ऑस्कर मार्टिनेज रमायरेज के तौर पर हुई है. बेटी की सुरक्षा के लिए उसने पीठ पर उसे बांध रखा था. इस तस्वीर के बाद जहां पूरी दुनिया गुस्से है वहीं ट्रंप ने कहा उन्हें इस तरह की तस्वीर पसंद नहीं है. सीमा नीतियों की वजह से ऐसे हादसे होते हैं.

Recommended For You