देश में कोरोना वायरस बढ़ रहा है. अब इसकी चपेट में हरियाणा के डीप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी आ गए हैं. दुष्यंत चौटाला ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो खुद का टेस्ट करा लें. हरियाणा में इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई मंत्री और करीब आधा दर्जन विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले महीने जब राज्य में विधानसभा सत्र हुआ था, उस वक्त बड़ी संख्या में विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.