देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में जहां रिकॉर्डतोड़ इजाफा हो रहा है, वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री इसको ज्यादा बढ़ोतरी नहीं मानते हैं. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि तेल के भाव बीते 4-5 सालों में 10 से 15 फीसदी बढ़े हैं. ये बहुत ज्यादा नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि इससे जो भी रेवेन्यू मिलता है वे लोगों के इस्तेमाल पर ही खर्च होता है. वहीं, अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए सीएम बोले कि बाकी राज्यों के मुकाबले तेल पर लगने वाला वैट हरियाणा में काफी कम है. गौरतलब है कि तेल की कीमतों के खिलाफ विपक्ष का सरकार पर हमला जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कीमतों में कमी किए जाने की मांग की है.