सावन के दूसरे सोमवार तक तीर्थनगरी हरिद्वार में 3 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. सबसे ज्यादा भीड़ सोमवार को जुटी....हर तरफ भगवा रंग में रंगे श्रद्धालु और बम-बम भोले की गूंज सुनाई पड़ रही है. इस दौरान प्रशासन ने शिव भक्तों पर फूलों की बारिश भी की...मंगलवार को महाशिवरात्रि होने की वजह से कांवड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. रविवार को ही बड़ी संख्या कांवड़िये यहां से जल लेकर अपने-अपने इलाके के मंदिरों के लिए रवाना हो गए. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.