Sandeep Patil on Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल ने वर्ल्ड कप की टीम में हार्दिक पांड्या के चयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पाटिल ने कहा है कि ये वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) है, कोई मामूली सीरीज या मैच नहीं. हार्दिक बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल हुए हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी, लगातार उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए संदीप पाटिल ने पांड्या के सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि - "इसके लिए किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी. प्लेइंग इलेवन में उनका चयन कप्तान और कोच पर निर्भर है. लेकिन, अगर खिलाड़ी फिट नहीं है तो ये बात सिलेक्टर्स पर आती है. उन्होंने IPL 2021 में गेंदबाजी नहीं की थी, इस पर तो सिलेक्टर्स को फैसला लेना था."
उन्होंने कहा, 'किसी न किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी. रवि शास्त्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया. ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं, अगर वह मैच में अनफिट हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह फिट हैं?'
इससे पहले भी हार्दिक पांड्या को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने पर कई दिग्गजों ने अपनी नाराजगी जताई थी. सवाल तब और ज्यादा होने शुरू हुए जब पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में पांड्या गेंदबाजी करने नहीं उतरे, भारत ने वो मैच दस विकेट से गंवाया था.
ये भी पढ़ें| Cristiano Ronaldo जल्द ही बन सकते हैं जुड़वा बच्चों के पिता, फोटो शेयर कर दी जानकारी