बॉलीवुड में दोस्ती पर आधारित ऐसी बहुत सी फ़िल्में हैं जो दोस्ती के अटूट रिश्ते को दिखाती हैं
जय और वीरू / शोले
जय और वीरू की दोस्ती की मिसाल आज भी लोग देते हैं. हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म 'शोले'(Sholay) ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकार्ड्स तोड़े बल्कि दोस्ती के बेहतरीन रिश्ते को भी दिखाया। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के किरदार जय और वीरू, शोले के राइटर सलीम खान के दो असल दोस्तों के नाम पर आधारित हैं.
2 आकाश, समीर और सिड / दिल चाहता है
सिनेमा में दोस्ती की बात करें और 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai) की बात न करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 2001 में रिलीज़ हुई इस कल्ट फिल्म में आकाश, समीर और सिड के किरदार की झलक आपको अपने दोस्तों में भी दिखेगी
3 राहुल और अंजलि / कुछ कुछ होता है
इंडियन ऑडियंस को फ्रेंडशिप डे के कांसेप्ट से इंट्रोड्यूस कराने वाली फिल्म थी कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai). कॉलेज लाइफ में दोस्तों की नोक झोंक इस फिल्म को और भी ख़ास बनाती है.
4 रेंचो, फरहान और राजू / ३ इडियट्स
कॉलेज लाइफ में रैगिंग, दोस्ती,कॉम्पिटिशन और प्यार को दिखाती 3 इडियट्स (3 iDIOTS), आपको कॉलेज लाइफ की याद दिला देगी। दोस्तों के झगड़े में झगड़ना, बिना इनविटेशन के पार्टी में जाने जैसी हरकते शायद आपने भी की होगी, और ये फिल्म देखकर आपकी यादें ताजा हो जाएंगी.
5 मुन्ना भाई और सर्किट / मुन्ना भाई सीरीज
दोस्ती की बात हो रही हो तो मुन्ना भाई और सर्किट कैसे छूट सकते हैं. एक सच्चे दोस्त की तरह सर्किट हर मुश्किल वक्त में मुन्ना के साथ खड़े रहते हैं, चाहे मुन्ना सही हो या गलत. इनकी निराली दोस्ती के तो फैंस भी दीवाने हैं.