हनुमा ने पढ़ा कीवियों का 'दिमाग', टेस्ट सीरीज़ के विकेट की खोली पोल !

Updated : Feb 14, 2020 14:55
|
Editorji News Desk

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा को छोड़ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया.. हनुमा के मुताबिक ऐसी ही विकेट का प्रयोग कीवी टीम अब टेस्ट सीरीज़ में भी कर सकती है.
हनुमा ने बताया कि विकेट वॉर्म अप मैच जैसी ही रह सकती है, क्योंकि कीवी टीम की ताकत उनकी तेज गेंदबाज़ी है. घास कुछ कम ज्यादा हो सकते हैं. लेकिन उस पर खेलने का चैलेंज ऐसा ही होगा.


बता दें कि वॉर्म अप मैच में हनुमा ने 182 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए थे तो पुजारा ने 93 रन की पारी खेली थी. हालांकि, बाकी के बल्लेबाज दहाई के आंकड़े से दूर नज़र आए.

टेस्ट सीरीज़Hanuma VihariPujaraचेतेश्वर पुजाराहनुमा विहारी

Recommended For You