हंदवाड़ा एनकाउंटर में CRPF का एक और जवान शहीद

Updated : Mar 03, 2019 14:12
|
Editorji News Desk
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में बीते गुरुवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए हैं। रविवार सुबह फायरिंग रूक गई है। उधर मुठभेड़ के दौरान घायल एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. अब तक तीन सीआरपीएफ जवान और दो पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं। इसके अलावा 9 जवान घायल भी हुए हैं। . आतंकी रिहायशी इलाके में घरों में छिपे हुए थे जिसकी वजह से परेशानी आ रही थी। सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई से आतंकियों को पनाह देने वाले दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सर्चऑपरेशनआतंकियोंपुलिसकर्मीएकजवानशहीदजम्मूकश्मीरसीआरपीएफमुठभेड़सुरक्षाबलोंदोआतंकीढेरफायरिंगशवजवाबी कार्रवाईशहीदबरामदएनकाउंटर

Recommended For You