आतंकी हाफिज सईद ने टेरर फंडिग के आरोपों को दी चुनौती

Updated : Jul 13, 2019 09:31
|
Editorji News Desk
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद और उसके सहयोगियों ने पाकिस्तान के अदालत में अपने खिलाफ टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को चुनौती दी है. इन सभी ने कोर्ट से उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की है.याचिका में कहा गया है कि हाफिज सईद का लश्कर-ए-तैयबा, अल कायदा या इस तरह के दूसरे संगठनों से कोई लेना-देना नहीं है. वो केवल सामाजिक कल्याण और जरूरतमंदों की मदद के लिए काम कर रहा था. हाफिज सईद समेत 13 के खिलाफ पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने टेरर फंडिंग के आरोप में 23 मामले दर्ज किए थे.
मुंबईआतंकीहमलाखारिजमुंबई हमलेयाचिकापाकिस्तानहाफिज़सईद

Recommended For You