'बल्लामार' की हनक- जेल से रिहा होने पर समर्थकों ने की हवाई फायरिंग
Updated : Jun 30, 2019 12:02
|
Editorji News Desk
मध्य प्रदेश के बल्लामार बिधायक आकाश विजयवर्गीय की हनक अभी गई नहीं है. रविवार सुबह जमानत पर रिहा हुए आकाश जब जेल से बाहर आए तो समर्थकों ने जमकर नाच गाना किया और हवाई फायरिंग की. और ये सब हुआ इंदौर में बीजेपी दफ्तर के सामने. आकाश ने कहा कि जो मैंने किया उस पर शर्मिंदा नहीं हूं. बिना किसी खेद या अफसोस के आकाश ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मुझे दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका ना दें.
Recommended For You