गुरुग्राम: मुस्लिम परिवार से मारपीट मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Updated : Mar 25, 2019 16:23
|
Editorji News Desk
गुरुग्राम में मुस्लिम परिवार से मारपीट मामले में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गुरुग्राम के नया गांव निवासी अमित के रूप में हुई है जिसे इस पुरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. बता दें 21 मार्च को जहां पूरा देश होली के रंगो में डूबा था. वहीं गुंडों ने घर में घुसकर मुस्लिम परिवार के सदस्यों को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा था, इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इन सबसे पूछताछ की जा रही है.
गुरुग्राममुस्लिमसमुदायगिरफ्तारमारपीटगुरुग्राममामलायुवकमास्टरमाइंडआरोपीगिरफ्तारमारपीटहोली के दिनमुस्लिम परिवारलाठी-डंडोंमास्टरमाइंड

Recommended For You