भारत में कोरोना के कोहराम में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. अब कोरोना ने भारतीय सेना पर फिर से अटैक किया है. गुजरात के बड़ौदा में सेना के तीन कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. शुरुआती जानकारी में पाया गया है कि वे एक एटीएम पर गए थे जहां पर वे संक्रमण का शिकार हुए. कर्मचारियों से जुड़े 28 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. सेना ये जांच कर रही है कि ये सभी संक्रमित लोग और कहां-कहां गए थे. उसी आधार पर और लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा. अभी कुछ दिन पहले मुंबई से खबर आई थी, जहां नौसेना के कुछ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज चल रहा है.