गुजरात में क्रॉस वोटिंग से घबराई कांग्रेस, रिज़ॉर्ट में ठहराए MLA
Updated : Jul 04, 2019 22:24
|
Editorji News Desk
गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेसी विधायकों को एकजुट रखने का संघर्ष जारी है. पार्टी के 65 विधायकों को राज्य के पालनपुर स्थित एक रिजॉ़र्ट में रखा गया है. यहां ठहराए गए विधायकों पर ना केवल नजर रखी जा रही है, बल्कि थोड़ी थोड़ी देर बाद उनकी मीटिंग भी ली जा रही है. इतना ही नहीं विधायकों से राज्य सभा की मॉक वोटिंग भी कराई गई. पार्टी के कुछ विधायकों के राजस्थान के माउंट आबू में भी होने की खबर है. गुजरात में राज्य सभा की दो सीटों के लिए 5 जुलाई को वोट डाले जाएंगे.
Recommended For You