Gujarat Cabinet: गुजरात में भाजपा के अंदर मंत्रिमंडल में बदलाव और विस्तार को लेकर बवाल मचा है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, लेकिन उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण जो बुधवार शाम होने वाला था, अब टल गया है. बताया जा रहा है कि अब ये गुरुवार दोपहर 1.30 बजे होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल सरकार में 90 प्रतिशत मंत्रियों को बदलने की बात हो रही है, जिससे कई पुराने मंत्री और विधायक नाराज हो गए हैं. ऐसे ही कई नेताओं ने बुधवार को पूर्व सीएम विजय रूपाणी (Vijay Rupani) के घर जाकर उनसे मुलाकात भी की. भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने से बीजेपी के कई दिग्गज नेता जैसे डिप्टी सीएम नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चुडास्मा, आरसी फाल्दू और कौशिक पटेल के सियासी भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
इससे पहले बताया जा रहा था कि भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट (Bhupendra Patel Cabinet) में 21 से 22 मंत्रियों को बुधवार शाम मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, जिनमें अधिकतर नए होंगे.
ये भी पढ़ें: BJP-RSS पर राहुल गांधी का हमला, कहा- 'ये झूठे हिन्दू हैं, ये सिर्फ धर्म की दलाली करते हैं'