गुजरात के 6 नगर निगमों के चुनाव परिणामों के रूझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर और राजकोट समेत सभी निगमों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. अब तक के रुझानों पर नज़र डालें तो भारतीय जनता पार्टी जहां 255 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 45 सीटों पर आगे बनी हुई है तो इन चुनावों में आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM का भी खाता खुल गया है. सूरत नगर निगम के वॉर्ड नंबर 16 की चारों सीटें और वॉर्ड नंबर 4 की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत गई है और कई सीटों पर वो आगे चल रही है, वहीं पहली बार गुजरात के किसी चुनाव में उतरी AIMIM का खाता अहमदाबाद की चारों सीटों पर जीत के साथ खाता खुल गया है. अगर 2015 के निकाय चुनावों की बात करें तो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 391 सीटें आई थीं, वहीं कांग्रेस 174 के आंकड़े पर सिमट गई थी