गुजरात के सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से नदियां उफान पर हैं. कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हैं, तो कई इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं. गुजरात के राजकोट में भारी बारिश की वजह से आजी नदी उफान पर आ गई है. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इन तस्वीरों में देख सकते हैं भारी बारिश की वजह से इलाके में बाढ़ से हाल बेहाल है. गुजरात के कच्छ जिले में इस मॉनसून सीजन में अबतक रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है, खेतों में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. अधिकतर ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें जलमग्न हैं और लोग पानी में डूबे रास्तों से ही अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं.