पॉर्श ने नई और शानदार कायेन टर्बो GT से पर्दा हटा लिया है जो इस एसयूवी का टॉप मॉडल है. कायेन टर्बो GT के साथ 4.0-लीटर बाइटर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 632 बीएचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. नई एसयूवी में टर्बो कूपे के मुकाबले 90 बीएचपी अधिक ताकत मिली है, वहीं टॉर्क की मात्रा 80 एनएम बढ़ी है. 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में कार सिर्फ 3.3 सेकंड लेती है, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 300 किमी/घंटा है. 4 सीटर इस परफॉर्मेंस कार में सभी उपलब्ध चेसिस सिस्टम सामान्य तौर पर दिए गए हैं और कार में मिले 22-इंच पिरेली पी ज़ीरो कॉर्सा परफॉर्मेंस टायर्स इसी मॉडल के लिए खासतौर पर बनाए गए हैं.