GST के दो साल हुए पूरे

Updated : Jul 01, 2019 16:52
|
Editorji News Desk
ऐतिहासिक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानि GST को लागू हुए दो साल पूरे हो गए हैं. एक जुलाई 2017 से अबतक GST ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं...आइए जानते हैं अब तक क्या बड़े सुधार हुए और आगे क्या चुनौतियां हैं. 85 टैक्स कलेक्शन बढ़ा 2017 में करीब 94 हजार करोड़ टैक्स कलेक्शन हुआ था जो अब बढ़कर एक लाख करोड़ पार कर गया है माल ढुलाई की लागत घटी सीमाओं पर निर्बाध आवाजाही की वजह से माल ढुलाई की लागत 15 फीसदी कम हुई नया रिटर्न सिस्टम नए रिटर्न सिस्टम को 1 जुलाई से ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा, जिसके सफल होने के बाद इसे 1 अक्टूबर से अनिवार्य बनाया जाएगा. अब कारोबारियों को केवल एक ही रिटर्न दाखिल करना होगा सिंगल मैकेनिज्म हुआ डेवलप सभी राज्यों की राजधानी में जीएसटी ट्राइब्यूनल की स्थापना का फैसला हुआ. सिंगल रिफंड मैकेनिज्म को मंजूरी मिली. हेडर- अब भी हैं ये चुनौतियां कई जरुरी चीजें GST से बाहर बिजली, तेल, गैस, शराब अब भी जीएसटी से बाहर हैं. इन्हें इसके दायरे में लाना बड़ी चुनौती है रिटर्न फाइल करना ये प्रक्रिया अब तक काफी जटिल बनी हुई थी, जिसके अब कुछ आसान होने की उम्मीद है. कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर्स को अब भी कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है विवादों का निपटारा अब भी कई चीजें केन्द्र के अधिकार में तो कई राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आती हैं
केंद्रसरकाररजिस्ट्रेशनअधिकारजीएसटी रिटर्न फाइलजीएसटीसुधारऐतिहासिक उछालटैक्स

Recommended For You