म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के विरोध में लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे है. अब प्रदर्शनों पर काबू करने के लिए सेना ने देश में इंटरनेट सेवा को बाधित कर दिया है. इससे पहले सेना के एक आदेश के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. सेना का कहना है कि लोग इस तरह के प्लेटफॉर्म का यूज कर फर्जी खबरें फैला रहे हैं. शनिवार को तख्तापलट के खिलाफ कई जगह बड़े प्रदर्शन हुए थे. कामगारों और प्रगतिशील छात्रों की 1 हजार की भीड़ ने शनिवार सुबह यंगून की सड़कों पर मार्च निकाला था और उन्हें रोकने के लिए बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात थे.इस बीच इन प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत हो गई है. म्यामांर के हालातों पर यूएन ने भी चिंता जताई है