बोइंग 737 का हाल बेहाल, ना आसमान में, ना ही ज़मीन पर मिली जगह !

Updated : Jun 26, 2019 14:11
|
Editorji News Desk
चाहे आसमान हो या ज़मीन, हर जगह बोइंग 737 के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. अब नौबत ये है कि जानलेवा क्रैश के बाद ज़मीन पर उतारे गए बोइंग के दो विमानों को बोइंग के स्टाफ की गाड़ियों के साथ पार्क किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन विमानों की मरम्मत होनी है और तब तक कंपनी को इन्हें पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही. कुछ यूज़र्स ने ये तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है.
सोशलमीडियादुर्घटनाग्रस्तवायरलपार्किंगबोइंग 737 विमान

Recommended For You