एक और 'निर्भया' की मौत से गम और गुस्सा, देखें बड़ी खबरें विक्रम के साथ

Updated : Sep 29, 2020 21:06
|
Editorji News Desk

14 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद हाथरस गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसके साथ बर्बरता का आलम ये था कि दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी, उसकी रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी गई. एक और निर्भया की मौत से लोगों में काफी रोष है, हर तबके से ऐसे बर्बर बलात्कारियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग हो रही है. देखिए ये और दूसरे बड़े अप्डेट्स एडिटरजी की प्लेलिस्ट में. 

गैंगरेपहाथरस गैंगरेपएडिटरजीविक्रम चंद्रा

Recommended For You