दिल्ली की एक कोर्ट ने रविवार को किसानों के विरोध से संबंधित 'टूलकिट' शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार 21 वर्षीया जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को पांच दिनों के लिए पुलिस की
स्पेशल सेल की हिरासत में भेज दिया. दिशा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था.
दिशा रवि 'फ्राइडे फॉर फ्यूचर' कैम्पेन के संस्थापकों में से एक हैं और
उस पर कथित रूप से 'टूलकिट' को संपादित करने और इसे सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप है. जानकारी मिली है कि उसकी हिरासत की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस
ने कोर्ट से कहा कि ये भारत सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश है.
दिल्ली पुलिस ने टूलकिट बनाने वालों के खिलाफ IPC की धारा 124-ए, 120-ए और 153-ए के तहत राजद्रोह, आपराधिक षड्यंत्र और समूहों के बीच घृणा को बढ़ावा देने के आरोप में 4 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी. टूलकिट को अंतर्राष्ट्रीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी साझा किया था।
ये भी पढ़े: टूलकिट केस: दो और आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, साजिश रचने का आरोप