टूलकिट मामले में फंसी क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट दिशा रवि के सपोर्ट में अब ग्रेटा थनबर्ग ने भी ट्वीट किया है. ग्रेटा थनबर्ग ने #StandWithDishaRavi के साथ अपने ट्वीट में लिखा- बोलने की आजादी, शांतिपूर्ण विरोध और सभा का अधिकार ये हर किसी का अधिकार है. ये किसी भी लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए. बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग ने ही उस टूलकिट को ट्विटर पर शेयर किया था जिसे 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की आड़ में हुई हिंसा से जोड़ा जा रहा है. ऐसे आरोप हैं की दिशा ने ये टूलकिट ग्रेटा के साथ शेयर किया और अब ग्रेटा दिशा का सपोर्ट कर रही हैं. ग्रेटा थनबर्ग ने 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया' नामक संगठन के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी बात कही जिसमें दिशा रवि के सपोर्ट की अपील की गई थी. बता दें कि दिशा रवि इसी 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया' नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं.