Jammu & Kashmir में श्रीनगर के हरीसिंह स्ट्रीट (HariSingh Street) इलाके में आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 2 लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है. मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने यहां स्थित SSB के एक बंकर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका. हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क पर जा कर फटा जिस से सड़क पर चल रहे 2 आम लोग इसकी चपेट में आ गए.
ग्रेनेड फटने के कारण आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए. हमले के बाद इस पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है और सघन तलाशी अभियान जारी है. 15 अगस्त के मद्देनजर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.