ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. अब वे ICC टेस्ट रैंकिंग में 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. पंत 747 अंकों के साथ, रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स के साथ संयुक्त रूप से सातवें पायदान पर कायम हैं. रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किए बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड के नील वैगनर को पीछे छोड़ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से चेतेश्वर पुजारा को रैंकिंग में नुकसान हुआ और वो 13वें पायदान पर खिसक गए.