Dubai Expo: शुक्रवार को दुबई में वर्ल्ड एक्सपो के आगाज ( grand opening) के साथ ही दुनियाभर में इसकी भव्यता और सुंदरता को लेकर चर्चा है. अगले 6 महीने तक इस एक्सपो में दुनिया के 192 देश अपनी ताकत, तकनीक और कला संस्कृति को दिखाएंगे. जिसमें भारत भी शामिल हैं, जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा है क्योंकि एक्सपो में बने सैकड़ों देशों के पवेलियन में भारत का पवेलियन (Indian pavilion) सबसे बड़ा है, जो 438 हेक्टेयर में फैला है और जिसे तैयार करने में 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. भारतीय पवेलियन में 600 ब्लॉक बनाए गए हैं, जो हमेशा घूमते रहेंगे. हर ब्लॉक का घूमना ये बताता कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक्सपो में भारतीय पवेलियन 11 अलग अलग थीम पर तैयार किए गए हैं, जो भारत के ताकत और यहां निवेश की संभावनाओं को दिखाते हैं. इंडियन पैवेलियन के जरिए स्पेस टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, हेल्थकेयर, स्टॉर्टअप्स, मेक इन इंडिया में निवेश की संभावनाएं बताई गई हैं.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात में दुबई एक्सपो 2020 में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं, तस्वीरों में भारतीय पवेलियन की चकाचौंध और खूबसूरती देखते बन रही है.
भारत के अलावा पूरे एक्सपो की अपने आप में भव्य और शानदार है. पूरा एक्सपो 110 हेक्टेयर इलाके में फैला हुआ है, इसके सेंट्रल गुंबद को बनाने में 550 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है. वहीं एंट्री गेट की ऊंचाई 21 मीटर है और जहां हर रोज 60 लाइव इवेंट होंगे.