नए साल पर सरकार का तोहफा, LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

Updated : Dec 31, 2018 20:47
|
Editorji News Desk
नए साल के मौके पर केंद्र सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है, सरकार ने सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कम कर दिए है। गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपए की कमी की गई है, जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर 5.91 रुपया सस्ता हो गया है। यह कीमत 1 जनवरी 2019 से लागू होगी।
गैससिलेंडरसब्सिडीमोदीसरकारगैरसब्सिडीगैस सस्तापीएमनरेंद्रमोदी

Recommended For You